सीतापुर, जुलाई 31 -- सीतापुर, संवाददाता। नेत्रदान को लेकर काम कर रही सक्षम संस्था को पहली बार जिले के बाहर लखनऊ से दो कार्निया दान में मिली हैं। यह दोनों कार्निया यहां सीतापुर आंख अस्पताल के स्व. डॉ. एमपी मेहरे मेमारियल आई बैंक में सुरक्षित रखी गई हैं, जिन्हें शीघ्र ही किसी जरूरतमंद को प्रत्यारोपित किया जाएगा। इन दो कार्निया से अब चार लोग इस दुनिया को देख सकेंगे। लखनऊ के राजाजीपुरम निवासी कैलाश नाथ श्रीवास्तव (85) के निधन के बाद उनकी पत्नी माधुरी श्रीवास्तव, पुत्र अनुराग श्रीवास्तव व पुत्री अभिलाषाने नेत्रदान के लिए सीतापुर सक्षम संस्था के अध्यक्ष संदीप भरतीया से संपर्क किया। संदीप भरतिया ने आंख अस्पताल के डॉक्टरों को सूचित किया। जिस पर आंख अस्पताल के चिकित्सकों की एक टीम नेत्रदानी के घर पहुंच कर एक छोटे से ऑपरेशन के द्वारा स्व. कैलाश नाथ...