रुद्रपुर, अगस्त 14 -- सितारगंज, संवाददाता। पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश के कारण नादियां उफान पर हैं। इससे यूपी बॉर्डर के पास बिजटी-मझोला राज्य मार्ग का एक बड़ा हिस्सा पानी के तेज बहाव में बह गया। इस कारण सितारगंज-पीलीभीत मार्ग पर लोगों का आवागमन बधित हो गया है। गुरुवार दोपहर बाद कैलाश नदी के बहाव का रुख बदलने के कारण वह खेतों को काटता हुआ स्टेट हाईवे तक पहुंच गया। इससे बिजटी-मझोला मार्ग का एक बड़ा हिस्सा पानी के तेज बहाव में बह गया। पुलिस ने बैरियर लगाकर वाहनों को खेमपुर-मटीहा मार्ग के लिए डायवर्ट किया। लोनिवि के अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। लोनिवि के अपर सहायक अभियंता सत्यपाल सिंह ने बताया कि स्टेट हाईवे का करीब 10 मीटर हिस्सा पानी में बह गया है। उन्होंने बताया कि विभाग इस पर ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव तैयार क...