जमशेदपुर, अक्टूबर 1 -- जमशेदपुर। श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा एवं काली पूजा समिति, कैलाश नगर वर्मामाइंस की ओर से इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन लगातार 17वें वर्ष संपन्न हुआ। इसकी स्थापना वर्ष 2008 में हुई थी और तब से यहां प्रतिवर्ष भव्य तरीके से दुर्गा पूजा का आयोजन होता आ रहा है।महाषष्ठी के दिन पूजा पंडाल का विधिवत उद्घाटन झारखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने किया। वहीं महाअष्टमी के दिन जमशेदपुर पूर्वी की विधायक श्रीमती पूर्णिमा साहू पूजा पंडाल पहुंचीं और माता का आशीर्वाद लिया। इसी दिन समिति के मुख्य संरक्षक श्री जयप्रकाश सिंह ने भी पंडाल पहुंचकर मां की पूजा-अर्चना की।पूजा के सप्तमी, अष्टमी और नवमी तीनों दिनों में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें भक्ति प्रतियोगिता, भक...