चमोली, अप्रैल 28 -- कर्णप्रयाग। सरपंच संगठन की कर्णप्रयाग के ब्लॉक सभागार में आयोजित बैठक में कैलाश खडूड़ी दूसरी बार ब्लॉक परामर्शदात्री के अध्यक्ष चुने गए। इस दौरान उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। बैठक में वनों के संरक्षण पर जोर दिया गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष कैलाश खंडूड़ी ने कहा कि फायार सीजन को देखते हुए हम सभी कि जिम्मेदारी वनों को आग से बचाने की है। उन्होंने लोगों से जंगलों की सुरक्षा करने की अपील की। मौके पर तहसीलदार सुधा डोभाल, हेमंत बिष्ट, बीपी सती, महिपाल रावत, बबली रावत, शिव प्रकाश आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...