जमुई, जून 15 -- सिकंदरा/अलीगंज । हिन्दुस्तान टीम सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कैलाश डैम में स्नान के दौरान नवादा जिला के वारसलीगंज थाना अंतर्गत मुलाचक निवासी मुसाफिर यादव के 31 वर्षीय पुत्र मिनटु यादव की मौत हो गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को औलिया बाबा के मजार पर मृतक के गांव के ही पड़ोसी खस्सी की बलि देने और पूजा अर्चना करने गया हुआ था। वही मिनटु स्नान करने के लिए कैलाश डैम में गया था और वह जैसे डुबकी लगाया फिर वापस ऊपर नही निकल सका। परिजनो व आस पास के लोगो ने अपने स्तर से काफी खोजबीन किया। लेकिन कही पता नही चल पाया। फिर जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी गई और शनिवार को एनसीआरएफ टीम देर शाम आकर काफी खोजबीन कर लाश को डैम से बाहर निकला गया। मृतक परिजन ने बताया कि वह बोलकर स्नान करने डैम मे गया था लेकिन वह गहराई मे चला गया और किसी पत्थर व लक...