प्रयागराज, दिसम्बर 28 -- प्रयागराज, संवाददाता। कैलाश गौतम सृजन संस्थान की ओर से जनकवि कैलाश गौतम की पुण्यतिथि पर रविवार को हिन्दुस्तानी एकेडेमी में राष्ट्रीय काव्य कुंभ समारोह व अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेन्द्र, न्यायमूर्ति विपिन दीक्षित, विशिष्ट अतिथि एनसीजेडसीसी के निदेशक सुदेश शर्मा, महापौर गणेश केसरवानी, डॉ.अरुणकांत और मनोज सिंह ने दीप जलाकर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि जनकवि कैलाश गौतम लोकरंग के कवि थे। उनकी कविताओं में जीवन की विसंगतियों का यथार्थ चित्रण है। कविताओं में समय, समाज का सच है। न्यायमूर्ति दीक्षित ने कहा कि कैलाश गौतम की कविताओं में जनमानस के सुख-दुख का सहज चित्रण है, जो आम आदमी से जोड़ता है। विशिष्ट अतिथि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रा...