बरेली, फरवरी 13 -- शिवपुरी। माघ पूर्णिमा के पर रामगंगा के कैलाश गिरी घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया, इस दौरान यहां मिनी कुंभ जैसी भीड़ देखने को मिली। सड़क पर जाम जैसी स्थिति बन गई, पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए लोगों को सकुशल अपने अपने घरों को भेज दिया। कैलाश गिरी घाट पर मंगलवार देर रात्रि से ही गंगा स्नान के लिए श्रृद्धालुओं की भीड़ लगना शुरू हो गई। बुधवार को तड़के ही ट्रैक्टर - ट्राली, डनलप, बाइक, ई रिक्शा, कार आदि वाहनों से कैलाश गिरी घाट आ रहे थे, दुकानें घाट पर एक दिन पहले सज गई थी। भीड़ को आवागमन में सुविधा के लिए थानाध्यक्ष रामरतन सिंह ने एक किमी दूर ही बड़े वाहनों को रोकने के लिए बेरीकेडिंग करा दी थी। साथ ही रामगंगा में स्नान करने के लिए स्थान चिन्हित कर दिए थे। महिलाएं गंगा मैया के गीत गाती हुई स्नान करने पहुं...