पिथौरागढ़, अप्रैल 23 -- पिथौरागढ़। वड्डा सुवाकोट स्थित श्री कैलाश आश्रम में आगामी 26 अप्रैल से श्रीमद् देवी पुराण का आयोजन होगा। बुधवार को श्री मां कामाख्या संस्कृत स्कूल के प्रबंधक प्रभात मखौलिया व नगर निगम के पार्षद पंडित नीरज जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि आठ दिन चलने वाले श्रीमद् देवी पुराण में महामंडेलश्वर संतोषी माता कथा का अमृतपान कराएंगी। रोज दोपहर ढाई से शाम छह बजे के बीच कार्यक्रम होगा। उन्होंने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से श्रीमद् देवी पुराण में पहुंचने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...