रिषिकेष, दिसम्बर 3 -- नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर कैलाशानंद मिशन ट्रस्ट ने बुधवार को प्रबंधन से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों को श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) को सौंप दिए। अब बीकेटीसी बतौर रिसीवर कैलाशानंद ट्रस्ट मैनेजमेंट तथा व्यवस्थाओं का संचालन करेगी। बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि दस्तावेजों के हस्तांतरण के बाद अब आगे की शासकीय एवं धार्मिक व्यवस्थाओं में अधिक पारदर्शिता आएगी। बताया कि बीकेटीसी ने कैलाशानंद‌ मिशन ट्रस्ट व्यवस्थाओं को संभालने के लिए छह अधिकारियों कर्मचारियों को भी तैनात कर दिया है। लक्ष्मणझूला स्थिति श्री त्र्यंबकेश्वर मंदिर कार्यालय में बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी, कार्यपालक मजिस्ट्रेट विजय प्रसाद थपलियाल एवं पुलिस प्रशासन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में छह से आठ घंटे के विचार विमर्श के पश्चात ट्रस...