सीतामढ़ी, दिसम्बर 10 -- सीतामढ़ी। जिले के 54वें स्थापना दिवस समारोह को जनभागीदारी और स्वच्छता के संकल्प के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को डुमरा के कैलाशपुरी घाट पर जिला प्रशासन और नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी रिची पांडेय, नगर आयुक्त डॉ. गजेंद्र प्रसाद सिंह, वरीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी अधिकारियों ने ग्लव्स और मास्क पहनकर खुद झाड़ू उठाया तथा घाट परिसर की साफ-सफाई की। यह दृश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने का संदेश देता रहा। जिलाधिकारी ने कहा कि 5 दिसंबर से जिलेभर में स्थापना दिवस से जुड़े जागरुकता कार्यक्रम चल रहे हैं, जो 11 दिसंबर तक जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि लक्ष्मणा (लखनदेई) नदी को स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त ब...