मुजफ्फर नगर, सितम्बर 25 -- खतौली। कोतवाली क्षेत्र के कैलावड़ा गांव में 20 वर्षीय युवक ने गांव के समीप एक बाग में पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर दी। मृतक चार बहनों का इकलौता भाई था जो नोएडा में सैलून का काम करता था। युवक की मौत से बहनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया है। गांव कैलावडा निवासी बीस वर्षीय मोहित पुत्र संजय पिछले कई महीनों से नोएडा में एक सैलून में काम करता था। बुधवार को गांव निवासी कुछ किसान बाग से निकल कर खेत पर जा रहे थे तभी उन्हे एक पेड पर मोहित का शव लटका मिला। किसानों ने शव लटका होने की जानकारी ग्रामीणों को दी। सूचना पर कुछ ही देर में ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतर कर पहचान कराने के बाद पोस्टमार्टम के लि...