टिहरी, नवम्बर 20 -- भिलंगना ब्लाक के बूढ़ाकेदार का प्रसिद्ध गुरु कैलापीर बग्वाल मेला के तीसरे दिन देवता के मंदिर से बाहर आने का आह्वान करने के बाद श्रद्धालुओं ने देव निशान के साथ पुंडारा के सेरा में आस्था की दौड़ लगाई। इस दौरान लोग देवता के जयकारे और सीट बजाने के साथ ही निशान के पर पुआल फेंकते नजर जाए। उन्होंने देवता से आशीर्वाद लेकर खुशहाली की कामना की। इससे पहले बुधवार रात को बड़ी दीपावली पर बूढ़ाकेदार में भैलों के साथ ग्रामीणों ने सामूहिक दीपावली खेली। पूरे क्षेत्र में दीपावली का खासा उत्साह देखने को मिला। गुरूवार को बूढ़ाकेदार स्थित गुरु कैलापीर मंदिर में सुबह से ही क्षेत्र और दूर दराज से श्रद्धालुओं का पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया था, श्रद्धालुओं गुरु कैलापीर की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए श्रद्धालुओं न...