गढ़वा, सितम्बर 16 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। एक ओर सरकार जहां बड़े पैमाने पर पौधरोपण अभियान चला रही है वहीं दूसरी ओर भवनाथपुर के कैलान सुरक्षित वन क्षेत्रों में हरे-भरे पेड़ों की अवैध कटाई धड़ल्ले से जारी है। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की मिलीभगत से लकड़ी माफिया लगातार जंगल का सफाया कर रहे हैं। प्रतिदिन बड़े पैमाने पर पेड़ काटे जाने से कैलान के जंगलों का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। ग्रामीणों की शिकायत है कि वह कई बार पेड़ों की अवैध कटाई की सूचना वन विभाग को दे चुके हैं लेकिनअब तक किसी भी माफिया पर सख्त कार्रवाई नहीं की है। इससे नाराज होकर सोमवार को कैलान गांव के वन सुरक्षा समिति के सदस्य संजय यादव, सूर्यदेव यादव, जयनाथ सिंह, मुद्रिका यादव, योगेंद्र यादव, विकास, सुनील और धर्मेंद्र सिंह ने मिलकर कैलान नावानगर में लकड़ी माफियाओं द्वारा क...