गढ़वा, नवम्बर 23 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत कैलान पंचायत के शिवाजी मैदान में रविवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बीडीओ नंदजी राम, सीओ शंभू राम, जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा, मुखिया सुकनी देवी, समाजसेवी रामप्रताप यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके सीओ शंभू ने कहा कि आपके योजना, आपकी सरकार आपके द्वार अभियान चलाया जा रहा है l दसके तहत गांव गांव और पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर लोगों कि समस्याओं का समाधान करने के साथ-साथ विकास और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है। शिविर में पंचायत के लोगों की विभिन्न समस्याओं के निदान के लिये अलग-अलग स्टॉल लगाकर आवेदन लिया गया। उसमें अंचल, बाल विकास, शिक्षा, पेंशन, आवास, स्वास्थ्य, पशु पालन, बैंक, कृषि, 15वें वित्त आ...