गढ़वा, जनवरी 19 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के कैलान पंचायत के गांव और टोला की सड़कें अत्यंत जर्जर है। उसमें यात्री शेड से लेकर बरवाडीह तक, अमवाडीह टोला से छावनी टोला तक के अलावा कैलान उपस्वास्थ्य केंद्र से मुख्य सड़क तक सड़क शामिल है। सड़क इतनी जर्जर है कि लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। विशेषकर बरसात के दिनों में उक्त सड़क की हालात नारकीय हो जाती है। लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की जर्जर स्थिति के कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। सड़क की जर्जर स्थिति से नाराज ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग को लेकर लगातार विरोध जता रहे हैं। साथ ही स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से शिकायत भी कर रहे हैं। उसके बाद भी सड़क की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। सड़क की स्थिति जर्जर होने के कारण बरसात ...