गिरडीह, मई 20 -- सरिया। उन्नति का पहिया, झारखंड साइकिल वितरण योजना कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सरिया प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू हाईस्कूल कैलाटांड़ परिसर में आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के बीच बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने 850 साइकिल का वितरण किया। इसके पहले विधायक नागेंद्र महतो को माला पहनकर स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक नागेंद्र महतो ने उपस्थित छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र छात्राओं को साइकिल मिलने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अब आने-जाने में कोई परेशानी नहीं उठानी होगी बच्चे मन लगाकर पढ़ें, यही हम सभी की सोच है इससे बच्चे उत्साहित होंगे तथा शिक्षण कार्य में सुधार होगा ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या में कमी आएगी एवं नियमित रूप से विद्यालय आने को प्रेरित होंगे वहीं छात्र-छात्...