गिरडीह, मई 6 -- सरिया। सरिया प्रखंड के कैलाटांड़ पंचायत सचिवालय में मंगलवार को वित्तीय साक्षरता सह जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक आर सी पी रजक एवं विशिष्ट अतिथि सरिया के शाखा प्रबंधक अमरनाथ सचदेव, जे एस एल पी एस के फील्ड थिमेटीक कोऑर्डिनेटर जय प्रकाश कुमार वर्मा कैलाटांड़ पंचायत के मुखिया मनोज गुप्ता, एफ एल सी सुचिता वर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों को बुके से सम्मानित किया गया। अतिथियों के द्वारा संयुक्त रुप से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की लाभुक कंचन देवी पति अशोक साव को दो लाख का डेमो चेक दिया गया। विदित हो कि इनके पति अशोक साव की बीमारी से मृत्यु हो गई थी। समूह की सक्रिय महिला बिंदु कुमारी ने बीमा कराने के लिए प्रोत्साहित किया था। कार्यक्रम ...