मुरादाबाद, जून 29 -- मुरादाबाद- गाजियाबाद सेक्शन के कैलसा रेलवे स्टेशन के यात्रियों की परेशानी का समाधान हो गया। दो दिनों से प्लेटफार्म नंबर एक और तीन पर खड़ी मॉलगाड़ी हटा दी गईं, उसके बाद से दिल्ली दिशा की ओर से आनी वाली ट्रेनों के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर रोकने का क्रम शुरू हो गया। अब एक नंबर से चार नंबर प्लेटफॉर्म तक ट्रेनों का आना-जाना व्यवस्थित हो गया है। शनिवार को दिल्ली- मुरादाबाद पैसेंजर और नजीबाबाद से मुरादाबाद के बीच चलने वाली सवारी गाड़ी के यात्रियों को जान जोखिम में डाल कर ट्रेन से उतरना पड़ा। स्टेशन से बाहर आने के लिए यात्रियों का मॉलगाड़ी के नीचे से निकलना पड़ा। कुछ यात्रियों को दो वैगन के बीच के जोड़ पर चढ़कर प्लेटफॉर्म पर आना पड़ा। उधर, चार दिनों से प्लेटफार्म नंबर पांच पर मॉलगाड़ी खड़ी है। रेल प्रबंधन ने यात्रियों की इस मजबू...