मुरादाबाद, अप्रैल 19 -- पाकबड़ा के कैलसा रोड पर अवैध निर्माण हो रहा है। मामले की जानकारी उपाध्यक्ष तक पहुंचने के बाद सचिव अंजूलता के द्वारा निरीक्षण भी किया गया। इसके बाद शनिवार को अवैध निर्माण करने वाले को नोटिस जारी किया गया। आसिफ पुत्र हाजी जाकिर के नाम से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। करीब एक बीघा में चहारदीवारी करके अवैध निर्माण किया जा रहा है। एमडीए सचिव ने बताया कि अवैध निर्माणों के खिलाफ एमडीए की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...