अमरोहा, जनवरी 31 -- गाजियाबाद-मुरादाबाद रेलवे लाइन पर कैलसा रेलवे स्टेशन के बराबर में फाटक संख्या 16-सी पर दो लेन के ओवरब्रिज के निर्माण की उम्मीद जगी है। सेतु निगम ने ओवरब्रिज निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा था। अब दो साल बाद शासन ने इस प्रस्ताव पर रिपोर्ट मांगी है। सब कुछ ठीक रहा तो रेलवे फाटक पर कुल 852 मीटर लंबाई में ओवरब्रिज के निर्माण से अमरोहा-कैलसा-पाकबड़ा मार्ग के रेलवे फाटक पर लगने वाले लंबे जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी। अमरोहा-कैलसा-पाकबड़ा मार्ग पर कैलसा रेलवे फाटक पर लगने वाला जाम रोज की समस्या है। गाजियाबाद-मुरादाबाद रेलवे लाइन पर फाटक बंद होने के दौरान मार्ग पर लंबी कतार में वाहनों में फंसे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कैलसा रेलवे स्टेशन के बराबर में फाटक संख्या 16-सी पर दिन-रात लगने वाला जाम लोगों...