अमरोहा, सितम्बर 25 -- अमरोहा, संवाददाता। जिले के प्रभारी मंत्री केपी मलिक बुधवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर अमरोहा पहुंचे। कलक्ट्रेट में विकास कार्यों की समीक्षा की। योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्रों तक पहुंचाने का निर्देश जिम्मेदार अफसरों को दिया। निर्माणाधीन विशिष्ट अतिथिगृह की बावत जानकारी की। अमरोहा-कैलसा-पाकबड़ा मार्ग का चौड़ीकरण कार्य निर्धारित मानक अनुसार गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढ़ंग से पूरा करने का निर्देश दिया। प्रभारी मंत्री ने जल जीवन मिशन की समीक्षा कर अधिशासी अभियंता जल निगम से जानकारी कर दिशा निर्देश दिए। कहा कि पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़क कोई भी टूटी न रहे। अधिशासी अभियंता को ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर समस्याएं जानते हुए उनका निराकरण कराने का निर्देश भी दिया। विद्युत विभाग की समीक्षा कर खराब ट्रांसफार्मर बदलने, बिजली आपूर्...