गिरडीह, दिसम्बर 3 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड अंतर्गत घोड़थम्भा ओपी क्षेत्र के नीमाडीह पंचायत अंतर्गत कैलपुर गांव में सोमवार शाम नाली से गंदा पानी बहाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। कहा-सुनी के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक पुरुष और एक प्रैग्नेंट महिला समेत कई लोग घायल हो गए। घटना के बाद दोनों पक्षों ने घोड़थम्भा ओपी में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पहले पक्ष का आरोप एक पक्ष के आवेदनकर्ता बासुदेव यादव ने बताया कि सोमवार शाम करीब 6:30 बजे उनका गोतिया अर्जुन यादव, विकास यादव, दुलारी देवी और गीता देवी हरवे-हथियार लेकर घर पहुंच गए और गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। आरोप लगाया गया कि लोहे के रॉड से उनकी भाभी कौशल्या देवी, मंजू देवी, भतीजी भूमि कुमारी और भगिनी पूजा कुमारी पर गलत नियत से हमला किया गया,...