लोहरदगा, अगस्त 5 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र अंतर्गत एड़ादोन गांव में रविवार शाम एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय दीपक राम पिता कमल राम उर्फ महरन के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार युवक ने अपने ही घर में गमछा से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त वह घर में अकेला था। थोड़ी देर बाद जब उसके बच्चे घर पहुंचे, तो उन्होंने पिता को फंदे से झूलता देखा। शोर मचाकर ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए शव को नीचे उतारा और तुरंत पुलिस को खबर दी। सूचना पाकर कैरो थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पूछताछ के बाद सोमवार सुबह में शव को लोहरदगा सदर अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के कारणों की फिलहाल स्पष्ट जानकारी नह...