लोहरदगा, अगस्त 19 -- लोहरदगा, प्रतिनिधि। प्रथम जिला स्तरीय गतका प्रतियोगिता का आयोजन जिला परिषद भवन में सोमवार को हुआ। इसमें विभिन्न स्कूलों के लगभग 120 गतका खिलाड़ियों ने भाग लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ी 23-24 अगस्त को पारंपरिक मार्शल आर्ट गतका की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में धनबाद में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कैरो, द्वितीय स्थान कुडू, तृतीय स्थान कुजरा और चौथे स्थान पर सेन्हा की टीम रही। समापन समारोह में आशीष कुमार सिंह, अधिवक्ता सुषमा सिंह, गतका संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, सचिव अमित कुमार सिंह, बिजेंद्र कुमार सिंह आदि ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। सुषमा सिंह ने कहा कि गतका केवल खेल नहीं, एक संस्कार है, जो बच्चों को अनुशासन, आत्मविश्वास और आत्मरक्षा की शिक्षा प्रदान करता है। मनोज कु...