लोहरदगा, मार्च 25 -- कैरो, प्रतिनिधि।लोहरदगा कैरो थाना परिसर में सोमवार को ईद, सरहुल और रामनवमी को लेकर बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें सभी त्योहारों को आपसी भाईचारगी के साथ मानने पर बल दिया गया। अधिकारियों द्वारा सभी धर्मों के अगुआई करने वाले लोगों से विभिन्न कार्यक्रमों का ब्यौरा और शोभायात्रा का रूट चार्ट मांगा गया। अधिकारियों ने लोगों से कहा पुलिस प्रशासन आपके पर्व में कोई विघ्न न हो, इसके लिए तत्पर रहेगी। कहा गया शोभायात्रा में लोग नशापान पर नियंत्रण रखें। मौके पर प्रमुख श्रीराम उरांव, एसआई मनोज गुप्ता, संजय सिंह, सुमन उरांव, बजरंग उरांव, सूरज मोहन साहु, नजीर आलम, समीरउद्दीन अंसारी, विशेश्वर प्रसाद, विवेक प्रजापति, बुधवा उरांव, लखन उरांव, विपिन सिंह, प्रदुमन सिंह, जितवाहन महतो, मोजाहि...