लोहरदगा, जून 10 -- लोहरदगा, संवाददाता। क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर लोहरदगा द्वारा आयोजित समर कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में रविवार को भंडरा प्रखंड की टीम ने कैरो को चार विकेट से हरा दिया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने लोहरदगा में क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें मंच देने के लिए लगातार किए जा रहे प्रयासों का सुखद परिणाम मिलने की बात कही। सांसद ने कहा कि लोहरदगा से भी जल्द आइपीएल के लिए अच्छे खिलाड़ी निकलेंगे। मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर तरीके से तराशा जा रहा है। डीडीसी दिलीप प्रसाद सिंह शेखावत ने कहा कि लोहरदगा में प्रतिभाओं की भरमार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...