रामगढ़, दिसम्बर 11 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि क्रिसमस डे के आगमन ने पूरे जिले को उल्लास और आस्था की रोशनी में नहला दिया है। प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव को लेकर कैरोल आराधना की मधुर धुनों से गलियां-मुहल्ले गूंज उठे हैं। मसीही संगठनों की टोलियां कैरोल गाकर घर-घर प्रभु यीशु का प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश पहुंचा रही हैं। शहर के मसीही परिवार प्रभु यीशु की आराधना में लीन होकर जन्मोत्सव को भक्तिभाव से मना रहे हैं। घरों में सजे स्टार, रंग-बिरंगी लाइटें और क्रिसमस ट्री उत्सव का उल्लास बढ़ा रहे हैं। जगह-जगह क्रिसमस गीत-संगीत गूंज रहे हैं और विशेष प्रार्थनाएं की जा रही हैं। मांदर की थाप पर युवा और बच्चे गीत-नृत्य करते हुए उत्सव में रंग घोल रहे हैं। बच्चों के चेहरे पर तब खास चमक आ गई जब सांता क्लोज बनकर स्वयंसेवकों ने टॉफियां और गिफ्ट बांटे। क्रि...