बिहारशरीफ, नवम्बर 16 -- कैरेटलेन: कोयले के पहाड़ से निकला डायमंड, फिर गूंजीं तालियां फोटो: कैरेटलेन: बिहारशरीफ के रांची रोड में दीप जलाकर कैरेटलेन के भव्य स्टोर का ग्रैंड लॉन्च करते निदेशक उमाकांत गुप्ता व कंपनी के अधिकारी। बिहारशरीफ। शहर के रांची रोड स्थित कैरेटलेन ज्वेलरी स्टोर ने रविवार को अपने भव्य ग्रैंड लॉन्च के साथ शहरवासियों का दिल जीत लिया। मुख्य अतिथि रीजनल मैनेजर राजीव कुमार, मार्केटिंग हेड अंशुमन सिंह, स्टोर संचालक उमाकांत गुप्ता और उनकी पत्नी नेहा गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर शुरुआत की। कोयले के छोटे से प्रतीकात्मक पहाड़ को नन्ही बेटी अनन्या गुप्ता ने तोड़कर उसके भीतर से चमकता हुआ डायमंड निकाला। भीड़ में मौजूद लोगों ने इस अनोखी डायमंड रिवील पर जमकर तालियां बजाईं। संचालक उमाकांत गुप्ता ने कहा कि बिहारशरीफ के लोगों ने हमे...