शामली, नवम्बर 12 -- कैरीयर व्हील्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक तरुण कुमार जैन ने बुधवार को कर्तव्य भवन, नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। यह बैठक आगामी बजट से संबंधित मुद्दों और उद्योग जगत की चुनौतियों पर विचार-विमर्श के लिए आयोजित की गई थी। वित्त मंत्रालय द्वारा आयोजित इस बैठक में कुल 14 सदस्य शामिल हुए, जिनमें से 12 सदस्य विभिन्न औद्योगिक संघों एवं महासंघों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। एमएसएमई क्षेत्र की ओर से तरुण कुमार जैन सहित दो प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्होने बैठक में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र के सशक्तिकरण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि यह क्षेत्र देश में रोजगार सृजन और नवाचार को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने सरकार से इस क्षेत्र के लिए सहयोगात्मक नीतियों के न...