मुरादाबाद, जून 17 -- मंगलवार को रेल कर्मियों के बच्चों को भविष्य संवारने के लिए कैरियर काउंसिलिंग का आयेाजन किया गया। दिल्ली से आए कैरियर विशेषज्ञ मुख्य वक्ता विपिन सिंह व रितु ने आए बच्चों को सिविल सेवा, डिफेंस, इंजीनियरिंग, मेडिकल, सीए, डिजिटल मार्केटिंग समेत सरकारी विभागों में नौकरियों की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही बच्चों के सवालों के जवाब देते हुए भविष्य संबंधी शंकाओं का निवारण कर मार्गदर्शन किया। डीआरएम के मनन सभागार में रेलवे की ओर से विभागीय रेलकर्मियों के बच्चों का भविष्य संवारने के लिए कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान कैरियर विशेषज्ञों ने करीब 100 बच्चों का मार्ग दर्शन किया। इस दौरान डीआरएम राज कुमार सिंह ने उपस्थित बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में रेलकर्मियों के कक्षा नौ व उससे ऊप...