मुरादाबाद, फरवरी 14 -- पारकर इंटर कॉलेज में शुक्रवार को जनपद स्तरीय कैरियर मेले का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षण संस्थानों द्वारा स्टॉल लगाकर छात्र-छत्राओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया। डीआईओएस द्वितीय सर्वेश कुमार द्वारा बच्चों को कैरियर की जानकारी दी गई। एडीआईओएस सतानंद शर्मा ने कहा कि लक्ष्य का निर्धारण करने सबसे ज्यादा जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग से अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बच्चों को स्वास्थ्य की जानकारी और विभिन्न कोर्स के बारे में बताया। वित्त एवं लेखाधिकारी राकेश चंद्र मौर्य ने बच्चों की कैरियर की जानकारी दी। सीए अभिनव अग्र्रवाल ने अकांउट संबंधी विभिन्न कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उससे संबंधित नौकरी के में भी बताया। टिमिट के प्रिंसिपल प्रो. विपिन जैन द्वारा संचालित पाठ्यक्रम के...