बुलंदशहर, दिसम्बर 13 -- नगर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में शनिवार को कैरियर मेले का आयोजन हुआ। जिसमें छात्राओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न मॉडल बनाकर उनकी प्रदर्शनी लगाई। कैरियर मेले का शुभारंभ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सेवाराम राजभर ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर किया। छात्राओं को संबोधित करते हुए ईओ सेवाराम राजभर ने कहा कि छात्राओं को शिक्षित होकर विभिन्न क्षेत्रों में अपना कैरियर बनाना चाहिए। उन्होंने छात्राओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और मॉडल्स के विषय में छात्राओं से जानकारी ली। संचालन पूनम मिश्रा ने किया। प्रधानाचार्य संजीव कुमार, डॉक्टर तहसीन रजा, नेमपाल लोधी,वीरेंद्र गुडडू, गौरव कुमार,मोहक बंसल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...