रामपुर, नवम्बर 20 -- राजकीय जुल्फिकार बालिका इंटर कॉलेज में बुधवार को कैरियर मेले का आयोजन किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक अंजलि अग्रवाल और वित्त लेखाधिकारी राजेश शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि छात्राओं को अपने कैरियर का चुनाव करने के लिए विद्यालय द्वारा किया गया यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रयास है। भविष्य में छात्राओं को इस आयोजन से बहुत मदद मिलेगी और छात्राएं एक अच्छे कैरियर का चुनाव कर सकेंगी। राजकीय हाई स्कूल की प्रधानाचार्य नीलम सिंह ने छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि अब केवल डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर के अलावा भी हम छात्राओं के लिए बहुत सारे ऑप्शन है,जिससे वह अपने कैरियर का निर्माण कर कर सकते हैं। राजकीय रजा डिग्री कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर...