हाथरस, दिसम्बर 5 -- समग्र शिक्षा माध्यमिक के अन्तर्गत जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश के निर्देशन में जनपद स्तरीय कैरियर मेला का आयोजन डीआरबी इंटर कॉलेज हाथरस में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हाथरस की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं रामचंद्र अग्रवाल कन्या इंटर कॉलेज हाथरस की बालिकाओं द्वारा स्वागत गान की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में जनपद के समस्त राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया एवं कैरियर गाईडेंस स्टाल लगाये। विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने हेतु मार्गदर्शन के लिये विशेषज्ञों में स्वास्थ्य विभाग से डॉ मधुसूदन शर्मा, राजकीय पॉलिटेक्निक से अजय पाल सिंह एवं र...