हमीरपुर, नवम्बर 20 -- 0 राजकीय इंटर कालेज में हुआ कैरियर मेला का आयोजन हमीरपुर, संवाददाता। राजकीय इंटर कालेज परिसर में पंख पोर्टल के अन्तर्गत कैरियर मेला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला कृषि अधिकारी इंद्रेश कुमार गौतम, विशिष्ट अतिथि डॉ.राहुल अस्थाना ने किया। मुख्य अतिथि जिला कृषि अधिकारी इंद्रेश कुमार गौतम ने छात्रों को कृषि के क्षेत्र में कैरियर बनाने की विस्तार से जानकारी दी। होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ.राहुल अस्थाना ने छात्रों को नीट के माध्यम से किस तरह डॉक्टर बना जा सकता है। उन्होंने कहा कि मेडिकल क्षेत्र में डॉक्टर के अलावा फार्मेसिस्ट व लैब टेक्नीशियन बन सकते हैं। इंडियन बैंक शाखा प्रबंधक सुमन शर्मा ने कहा कि छात्रों की जिस क्षेत्र में रुचि हो उसी के अनुसार कैरियर बनाए। इंसपेक्टर क्राइम डीके मिश्रा ने पुलिस विभाग में ...