पटना, फरवरी 3 -- घुटने व इसके आसपास की आर्थोपेडिक इंज्यूरी के बाद एक्सपर्ट सर्जन से सर्जरी के बाद आप बिल्कुल स्वाभाविक गति,चाल के साथ सटीक काम कर सकते हैं। अत्याधुनिक तकनीक व सर्जरी में मंजे हाथ मरीजों को पहले की गति और चाल से लबरेज कर सकते हैं। वीर कुंवर सिंह पार्क में आज ऐसे मरीजों का फ्रैंडली फुटबाल मैच आयोजित किया गया। डा निशिकांत एलेवन और डा गुरुदेव एलेवन के फ्रेंडली मैच का उद्घाटन परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने किया।डा निशिकांत ने इस मौके पर कहा कि आर्थोपेडिक इंज्यूरी अब आपके कैरियर में बाधा नहीं बनेगी। हर प्रकार के खेल स्वाभाविक तरीके से आप खेल सकते हैं चाहे पूर्व में आपके घुटने , लिगामेंट कितने भी क्षतिग्रस्त क्यों नहीं हुए हों। सडक दुर्घटना, ट्रामा, मोटापा या उम्र के कारण एडी, घुटने या कमर की सर्जरी के बाद पहले की ही तरह स्वाभ...