भदोही, सितम्बर 20 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। काशीराज राजाकीय संस्कृत महाविद्यालय ज्ञानपुर में शुक्रवार को कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया। इसमें शामिल हुए विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर अपना प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि रहे जिला समन्वयक प्रदीप पांडेय ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मेले में एसएमडीएल सदस्य एवं अभिभावक भी शामिल हुए। इस दौरान मेले में विद्यार्थियों और अभिभावकों को विभिन्न प्रकार के कैरियर विकल्पों की जानकारी दी गई। प्रत्येक बच्चा चाहे उसकी शैक्षणि क्षमता औसत ही क्यों न हो उचित मार्ग दर्शन एवं अवसर मिलने पर सफलाताओं को प्राप्त कर सकता है। इस मौके पर डॉ. महेश त्रिपाठी प्रधानाचार्य संस्कृत महाविद्यालय उगापुर, प्रधानाचार्य लालचंद चकजु...