हमीरपुर, नवम्बर 11 -- फोटो नंबर 12- छात्राओं को करियर संबंधी जानकारी देते डॉ.परवेज कादरी। भरुआ सुमेरपुर। क्षेत्र के पारा रैपुरा के राजकीय हाईस्कूल करियर गाइडेंस से संबंधित मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रधानाचार्य विवेक कुमार सक्सेना रहे। विशिष्ट अतिथि पीएचसी के डॉ.तरुण पाल, एसबीआई के शाखा प्रबंधक अमन पाल, आईटीआई के डॉ. दिलीप, स्वाति साहू के मार्गदर्शन में सभी बच्चों ने करियर से संबंधित अपने उत्सुकता पूर्वक प्रश्नों से संबंधित मार्गदर्शन प्राप्त किया। जिला समन्वयक माध्यमिक शिक्षा डॉ.यज्ञेश कुमार ने करियर से संबंधित मार्गदर्शन में सभी बच्चों को उनके ज्ञान को दिशा प्रदान की। इसी तरह जीजीआईसी सुमेरपुर में कैरियर मेले का आयोजन किया गया। मेले की थीम पर विद्यालय की प्रवक्ता डॉ.कोमल ने विस्तार से प्रकाश डाला। प...