देवरिया, नवम्बर 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। राजकीय इण्टर कालेज में बुधवार का करियर गाइडेन्स मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के 67 छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य राम किंकर मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। कैरियर गाईडेन्स मेले में बुधवार को कक्षा 9, 10, 11 एवं 12 वीं के 67 छात्र- छात्राओं ने चार्ट पेपर पर विभिन्न कैरियर क्षेत्रों से सम्बन्धित मॉडल प्रस्तुत किए गए। जिसका अवलोकन स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक सैफ हैदर एवं वित्त अधिकारी आर्दश शुक्ला, यूनियन बैंक के शाला प्रबंधक विवेक सिंह ने किया। जिसमें कशिश हयात प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक न...