हमीरपुर, नवम्बर 13 -- 0 राजकीय हाईस्कूल कुनेहटा में लगा कैरियर गाइडेंस मेला फोटो- 21- छात्रों के सवालों के जवाब देते विशेषज्ञ। बिवांर, संवाददाता। राजकीय हाई स्कूल में एक कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया। मेले का मुख्य उद्देश्य छात्रों को बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए प्रेरित करना था। मेले में छात्र-छात्राओं को उनके भविष्य से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विशेषज्ञ द्वारा मार्गदर्शन किया गया। मौदहा विकास क्षेत्र के कुनेहटा गांव स्थित राजकीय हाई स्कूल में मेले का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या अनुज्ञा द्विवेदी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि चौकी प्रभारी रवींद्र कुमार, आर्यावर्त बैंक मैनेजर आशीष त्रिपाठी, सीनियर शिक्षिका किरण लता सोनी, गीता वर्मा और डॉ. गंगासागर शामिल थे। इन सभी विश...