बिजनौर, नवम्बर 15 -- राजकीय विद्यालय बिसाठ में प्रधानाचार्य पवन देवी की अध्यक्षता में कैरियर गाइडेंस मेले का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख विजेंद्र सिंह के पुत्र विकास कुमार तथा ग्राम प्रधान नरेश कुमार रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। मेले में विद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न विषयों पर स्टॉल लगाए गए जिनमें कथावाचन, आर्ट एंड क्राफ्ट, फूड कॉर्नर, साड़ी पार्लर, भारत के सांस्कृतिक मॉडल, सिलाई-कढ़ाई एवं व्यावसायिक कौशल से जुड़े आकर्षक प्रदर्शन शामिल रहे। विद्यार्थियों ने अलग-अलग क्षेत्रों में रोजगार एवं कौशल विकास की संभावनाओं को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में आयोजित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित क...