बरेली, नवम्बर 29 -- बरेली। समग्र शिक्षा (माध्यमिक) के तत्वाधान में 27 व 28 नवंबर को पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज में कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम के अंतर्गत 60 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं नोडल शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुन्ने अली, अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद/मंडलीय उप शिक्षा निदेशक बरेली मंडल, डीआईओएस डॉ. अजीत कुमार ने दीप प्रज्वलन करके किया गया। प्रशिक्षण में सीआईआई टेस्ट, तमन्ना अभिक्षमता परीक्षण, जीवन कौशल, प्रभावी संचार, पंख एवं माई पासपोर्ट टू अर्निंग पोर्टल के क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा हुई। डॉ. अवनीश यादव ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। समापन सत्र में संयुक्त शिक्षा निदेशक राकेश कुमार एवं डीआईओएस डॉ. अजीत कुमार ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और व...