रामपुर, नवम्बर 21 -- जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से नीलावेणी कृष्णा स्कूल ऑफ नर्सिंग कालेज में कैरियर काउंसिलिंग कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें 123 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। पीएचडी स्टेट ट्रेनर स्वास्थ्य विभाग डॉ. नूर अहमद ने छात्र-छात्राओं को सर्वप्रथम अपनी रूचि के विषय मे पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने की सलाह दी। उन्होंने विषय विशेषज्ञ के रूप में अनेक युक्तियां बताईं कि उन्हें उपचार के दौरान उपयोग कर किस प्रकार रोगी का सफल इलाज किया जा सकता है। प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी मनोज कुमार ने छात्र-छात्राओं को रोजगार संगम पोर्टल पर नर्सिंग की ओवरसीज जाब के लिए पंजीकरण कराने की जानकारी दी और ओबरसीज जॉब पर आवेदन करने का तरीका समझाया। छात्र-छात्राओं को जर्मनी, जापान, इजराइल में 5500 नर्सिंग की जॉब के बारे में विस्तृत जानकारी दी ...