एटा, जून 30 -- राजकीय जिला पुस्तकालय सभागार में सोमवार को कॅरियर काउंसलिंग का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में विशेषज्ञ, प्रशिक्षकों ने विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए गुरुमंत्र दिए। कॅरियर काउंसलिंग में एसएडी सोंगरा के प्रधानाचार्य मनोज तिवारी ने कहा कि पाठक पहले अपनी व्यवस्थित दिनचर्या बनाएं। इसमें प्रत्येक कार्य के लिए समय निर्धारित कर पठन-पाठन की अपनी व्यवस्था करें। सही दिशा में तैयारी करें। सही समय पर तैयारी करें। डा. स्वतंत्र शर्मा ने विद्यार्थियों को नीट की परीक्षा देने का मंत्र बताये। सोशल मीडिया पर पूरी तरह से निर्भर नहीं होना चाहिए। असफलता पर निराश नहीं होना चाहिए। पुस्तकालय अध्यक्ष वीरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि परीक्षा विषय का चुनाव कर कम से कम पांच घंटे तक एक स्थान पर बैठकर अध्यक्ष करें। इस दौरान रा...