कन्नौज, दिसम्बर 3 -- छिबरामऊ, संवाददाता। क्षेत्र के भोजपुर निगोह स्थित राजकीय हाईस्कूल में कॅरियर काउंसलिंग एवं माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को कैरियर काउंसलिंग के साथ-साथ स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी भी दी गई। प्रधानाचार्य डॉ.सुनील चतुर्वेदी के आमंत्रण पर प्रज्ञा द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया, जबकि फिटनेस कोच पूजा पांडेय वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ीं। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कैरियर काउंसलिंग सत्र में प्रज्ञा द्विवेदी ने पत्रकारिता को विशेष क्षेत्र बनाते हुए बच्चों को जागरूक किया। उन्होंने मीडिया लिटरेसी, प्रिंट मीडिया के महत्व, सत्यापन की आवश्यकता तथा डिजिटल युग में जिम्मेदार पत्रकारिता पर विस्तार से चर्चा की। छात्रों को क...