बोकारो, जुलाई 21 -- कैराली स्प्रिंगडल स्कूल में सोमवार को कराटे का बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता संपन्न कराया गया l जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कराटे खेल का बेहतर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के बाद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के कुल 80 छात्र छात्राओं को विभिन्न कलर का उनके बेहतर प्रदर्शन के आधार पर कराटे बेल्ट प्रदान किया गया l समारोह के मुख्य अतिथि कैराली स्प्रिंगडल स्कूल के अध्यक्ष शशि करात ने सभी विजय खिलाड़ियों को उनके बेहतर प्रदर्शन के आधार पर बेल्ट प्रदान किया। मौके पर कराटे के मुख्य कोच खेदु गोरांइ समेत सहायक कोच पूजा कुमारी, गगन साहु व अभिषेक कुमार समेत अन्य शिक्षक शामिल रहे l उन्होंने कहा कराटे आत्म सुरक्षा के लिए सबसे अच्छा मार्शल आर्ट है। ऑरेंज बेल्ट पाने वाले छात्रों में अक्षत कुमार राज, एलीना सारा ,स्वेच्छ...