सहारनपुर, जुलाई 18 -- सहारनपुर कैराना लोकसभा क्षेत्र की सांसद इकरा हसन के साथ एडीएम (प्रशासन) द्वारा कथित अभद्र व्यवहार को लेकर समाजवादी पार्टी ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। सपा पदाधिकारियों ने मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए संबंधित अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की और कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन का ऐलान किया। सपा जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद के नेतृत्व में कार्यकर्ता मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे। ज्ञापन में बताया कि एक जुलाई 2025 को सांसद इकरा हसन पूर्व सूचना देने के बाद नगर पंचायत छुटमलपुर की अध्यक्ष शमा परवीन के साथ एडीएम (प्रशासन) से मिलने कलक्ट्रेट स्थित कार्यालय गई। तय समय पर अधिकारी न तो कार्यालय में मौजूद थे और न ही उन्होंने सांसद के कॉल रिसीव किए। दो घंटे इंतजार के बाद अधिकारी पहुंचे, लेकिन उन्होंने न केवल विषय पर टालमट...