सहारनपुर, मई 28 -- सरसावा। कैराना लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने मंगलवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने जूनियर डॉक्टरो द्वारा मरीजो के साथ किये जा रहे दुर्व्यवहार पर कड़ी नाराज की व्यक्त की। मंगलवार को पिलखनी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज मे निरीक्षण के दौरान सांसद इकरा हसन ने इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, लैब और दवा वितरण केंद्र का दौरा किया। विधानसभा प्रभारी सहारनपुर नगर और पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा, नकुड विधानसभा अध्यक्ष संदीप सैनी,साजिद चौधरी, सतीश सिकरी, तसव्वर आदि साथ में रहे। इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कई मरीजों ने स्टाफ की कमी के कारण इलाज में देरी, जूनियर डॉक्टर्स का अच्छे से व्यवहार न करना और चिकित्सको द्वारा बाहर से दवाइया लिखने जैसी समस्याओं की शिकायत की।सांसद ने इन समस्याओं पर गहरी नाराजगी जताते...