मेरठ, जुलाई 18 -- कैराना सांसद इकरा हसन के साथ सहारनपुर एडीएम द्वारा प्रोटोकॉल का पालन नहीं किए जाने और अशोभनीय व्यवहार की सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने कड़े शब्दों निंदा की। कहा कि अफसरों को जनप्रतिनिधियों के प्रति प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। एडीएम सहारनपुर द्वारा सांसद इकरा हसन के साथ किया गया व्यवहार निंदनीय हैं। कहा कि एडीएम के खिलाफ कार्रवाई की जाए। सपा जिला कोषाध्यक्ष निरंजन सिंह, वरिष्ठ नेता जानू चौधरी, सपा नेत्री नेहा गौड, संगीता राहुल, अहतेशाम इलाही, सपा महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी, जफर चौधरी ने भी सांसद इकरा हसन के साथ एडीएम सहारनपुर द्वारा किए गए व्यवहार की निंदा की। कहा कि एडीएम माफी मांगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...