सहारनपुर, जुलाई 17 -- सहारनपुर कैराना सांसद इकरा हसन के साथ अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा अभद्रता करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार से मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं सोशल मीडिया पर एडीएम के खिलाफ जंग छिड़ गई है। समाजवादी पार्टी समेत कांग्रेस के नेताओं ने एडीएम के माफी मांगने और हटाने की मांग की है। मुख्यमंत्री को भी अलग-अलग कई पत्र लिखे गए है। बता दें कि कैराना सांसद इकरा हसन ने शासन व मंडलायुक्त को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि एडीएम प्रशासन सहारनपुर संतोष बहादुर सिंह ने उनके व छुटमलपुर नगर पंचायत चेयरपर्सन के साथ अभद्र व्यवहार किया है। कमरे से बाहर जाने तक को कह दिया। मामले में मंडलायुक्त ने डीएम को शिकायत की जांच करने के आदेश दिए थे। बुधवार से मामले की जांच शुरू हो गयी। हिन्दुस्तान से इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खब...